सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- पुपरी, एक संवाददाता। पुपरी पुलिस ने जनकपुररोड स्टेशन से उत्तर सीढ़ी के पास खड़े एक तस्कर से करीब एक किलोग्राम गांजा बरामद किया है। तस्कर की पहचान पूर्णिया जिला अंतर्गत अमौर थाना के बाड़ा दरगाह वार्ड 11 निवासी स्व. युशूफ के पुत्र मो. शमीम अख्तर के रूप में की गई है। इस सम्बंध में एसआई रणजीत कुमार के द्वारा थाने में गांजा तस्कर शमीम अख्तर के विरुद्ध एफआईआर कराई गई है। पुलिस ने एफआईआर में बताया है कि उसे गुप्त सूचना मिली कि स्टेशन से उतर सीढ़ी के पास एक व्यक्ति संदग्धि हालात में है। जांच के लिए पहुंचने पर वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। राइस मिल परिसर में उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना देते हुए सीओ के उपस्थिति में तलाशी ली गई। इस दौरान तस्कर के पास से पॉलीथिन में 161 पुड़िया वजन 652 ग्राम व एक...