पटना, सितम्बर 13 -- Bihar Weather Today: बिहार में अधिकतर जगहों पर शनिवार 13 सितंबर को मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने दो जिलों में ऑरेंज और अन्य सभी में येलो अलर्ट जारी किया है। सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज और अररिया में शनिवार को अति भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं, सुपौल, पूर्णिया, नवादा, जमुई में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, छपरा, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरने का खतरा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में शनिवार को मॉनसून संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान उत्तर बिहार, कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के इलाकों में झमाझम बरसात के आसार हैं। वहीं, दक्षिण बिहार में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की म...