पूर्णिया, अगस्त 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।वोटर अधिकार यात्रा के संपन्न होने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पूर्णिया वायुसेना हवाई अड्डा से दोपहर में दिल्ली हेतु प्रस्थान किए। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने दी। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के मामलों के विरुद्ध वोटर अधिकार यात्रा का पूर्णिया में प्रभावी और गरिमामय समापन हुआ। यात्रा के अंतिम चरण में राहुल गांधी एवं इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही। अध्यक्ष ने कहा कि यात्रा का मूल मंत्र "वोटर अपनी पसंद की सरकार चुनेंगे; सरकार अपनी पसंद के वोटर नहीं चुनेगी" रहा। नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग की साठगांठ से देश भर में वोट चोरी के प्रयास हो रहे हैं, जिसके विरुद्ध यह यात्रा जन-जागरण का माध्यम बनी। कार्यक्...