कटिहार, नवम्बर 20 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि पूर्णिया से खगड़िया तक एनएच 31 को टू लेन से फोरलेन बनाने की योजना को स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना पर 3975 करोड़ की लागत आएगी। खगड़िया तक 140 किमी लंबी सड़क को हाइब्रिड एन्यूटी माडल पर दो लेन बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 890 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी। 779 हेक्टेयर जमीन एनएचआइ के पास उपलब्ध है। 120 हेक्टेयर जमीन का और अधिग्रहण किया जाना है। कटिहार जिले की सीमा में पांच से छह हेक्टेयर जमीन को ही अधिग्रहित करने की जरूरत है। इस परियोजना को लेकर टेंडर प्रक्रिया दिसंबर 2025 तक पूरा करने की उम्मीद है। फोरलेन बनाने का काम अगले वर्ष जनवरी या फरवरी माह में शुरू होगा। दो लेन सड़क को चार लेन सड़क में बदला जाएगा। बताते चलें कि बेगूसराय से खगड़िया तक एनएच 31 को फोरेलेन पूर्व में किया जा चुका है। पूर्णिया से खगड़...