पूर्णिया, जुलाई 23 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट से अगस्त में हवाई सेवा की शुरूआत को लेकर प्रशासनिक तैयारी लगातार तेज होने लगी है। मंगलवार को पूर्णिया प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की मौजूदगी में प्रमंडलीय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ पूर्णिया हवाई अड्डा निर्माण कार्य की अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, एएआई,जिला भू अर्जन पदाधिकारी,केनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी, केनगर अंचलाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल पूर्णिया एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। -अब तक रैयतों को 3.06 करोड़ का भुगतान : -- -प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा पूर्णिया हवाई अड्डा के अद्मतन निर्माण कार्य तथा पूर्णिया जिला अंतर...