पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया। पूर्णिया सेवा शिविर में नगर निगम उप महापौर पल्लवी गुप्ता एवं समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने जाकर कांवरियों के साथ समय बिताया एवं कांवरियों की सेवा की। सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा पूर्णिया सेवा शिविर पिछले कई वर्षों से हर वर्ष कांवरियों की सेवा के लिए हर सुविधाओं से लैस है। यहां शिविर वर्षों से लगता आ रहा है जहां कांवरियों की देख-रेख की समुचित व्यवस्था है। भगवान भोलेनाथ सभी भक्तों को सुख, समृद्धि एवं स्वस्थ जीवन दे यही मेरी कामना है। शिविर में सक्रिय रूप से समाजसेवी शंकर कुशवाहा, रुपेश कुमार उर्फ गुड्डा, राजेश राय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...