पूर्णिया, जून 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार को पाट व्यवसाय भवन गुलाबबाग में पूर्णिया सेवा शिविर के अध्यक्ष शंकर कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें शिविर संचालन को लेकर विभिन्न विभागों का प्रभार कार्यकर्ताओं को दिया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने शिविर के बेहतर संचालन के लिए अपनी-अपनी राय रखी। वक्ताओं का कहना था कि हम हमेशा कावरियों को बेहतर सेवा प्रदान करते रहे हैं और इस वर्ष और बेहतर प्रदर्शन करें ऐसी कोशिश होनी चाहिए। गौरतलब है कि कावरिया पथ पर बांका के दुल्ली सार में वर्ष 2013 से ही पूर्णिया सेवा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।जहां कावरियों को आवास, भोजन के साथ साथ अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रही है। अध्यक्ष शंकर कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया सेवा शिविर अपने सेवा भाव के लिए देश ही नही विदेशों में भी ...