भागलपुर, जुलाई 19 -- पूर्णिया । हिन्दुस्तान संवाददाता पूर्णिया सेन्ट्रल जेल में शनिवार सुबह डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी स्वीटी सहरावत के संयुक्त नेतृत्व अचानक छापेमारी हुई। दो घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान एएसपी आलोक रंजन समेत जिले के तमाम वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। टीम ने जेल के सभी वार्डों का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान बंदियों के रहन- सहन एवं वार्डों की व्यवस्था का अवलोकन किया गया। टीम ने महिला एवं पुरूष बंदियों से अलग- अलग बात की। छापेमारी के बाद डीएम व एसपी ने जेल में किसी भी प्रकार के प्रतिबंधात्मक या आपत्तिजनक सामान नहीं पाए जाने की बात कही। डीएम ने बताया कि जेल में तीन सौ बेड का अलग वार्ड बनकर तैयार है। इसमें जल्द ही बंदियों को शिफ्ट किया जाएगा। जेल में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते रहते हैं। बंदियों को देखते हुए...