पटना, अगस्त 16 -- राज्य के नौ जिलों में रविवार को बिजली व ठनका गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। जबकि प्रदेश में एक बार फिर से 21 अगस्त से बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने के आसार हैं। वहीं अगले दो-तीन दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने रविवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिले के एक-दो स्थानों पर ठनका व बिजली गिरने के साथ ही तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। जबकि शनिवार को राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। वहीं पूर्णिया में हल्की बारिश और भागलपुर में बूंदाबांदी हुई। पटना में आज आंशिक बादल छाए रहने के आसार पटना में रविवार को आंशिक बादल छा...