पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- केनगर, एक संवाददाता।मंगलवार की रात केनगर थाना पुलिस ने थानाक्षेत्र के ही बिठनौली पूरब पंचायत अंतर्गत इस्लामपुर गांव के कबिस्तान के समीप पूर्णिया-सहरसा रेलखंड के किनारे एक युवक की लाश बरामद की। शव को पोस्टमार्टम कराने के जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों द्बारा युवक की मौत ट्रेन के चपेट में आने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित बनिया पट्टी गांव निवासी जयकांत पासवान का 16 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि युवक की संदिग्ध मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...