पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया सदर अस्पताल में मरीजों को स्वच्छ, पौष्टिक तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता में आज एक नया अध्याय जुड़ गया। स्वास्थ्य विभाग तथा जीविका के अभिसरण से पिछले छह वर्षों से पूर्णिया पूर्व में गठित आकाश दीदी की रसोई के द्वारा अस्पताल के मरीजों को ससमय तीनों समय का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। आज ही के दिन वर्ष 2019 में सदर अस्पताल पूर्णिया में दीदी की रसोई की सेवा का शुभारम्भ किया गया था। पिछले छह वर्षों से अस्पताल कर्मियों के साथ-साथ इसमें भर्ती मरीजों को स्वच्छ तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने में जीविका के सामुदायिक संस्थानों के द्वारा संचालित इस दीदी की रसोई का महत्वपूर्ण हाथ रहा है। अस्पताल परिसर में संचालित दीदी के रसोई के छह वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष स...