पूर्णिया, अप्रैल 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया वन प्रमंडल अन्तर्गत पूर्णिया एवं कटिहार में हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों पर पौधारोपण कार्य किया गया। पूर्णिया एवं कटिहार जिलों में सड़क किनारे पौधे लगाए गए। नहर कटाव रोकने के उद्देश्य से नहर किनारे भी बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया है। सीमांचल को हरा भरा करने के उद्देश्य से 43000 पौधारोपण कार्य कराया गया है। इस दौरान विभिन्न फलदार पौधे के अलावा लकड़ी का पौधा लगाया गया है। पौधारोपण के लिए माउंड का निर्माण कार्य करने के लिए दर्जनों मजदूर लगाकर बेहतर माउंड का निर्माण कार्य किया गया। अच्छी तरीके से माउंड निर्माण कार्य एवं पौधारोपण कार्य के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी लगातार मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिक...