पूर्णिया, जनवरी 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक से पूर्व 17 जनवरी को सिंडिकेट की बैठक की बुलाई गयी है। सिंडिकेट की बैठक में वार्षिक बजट से जुड़े प्रस्ताव अनुमोदित किये जायेंगे। सीनेट की बैठक से पूर्व विश्वविद्यालय में दो बाद सिंडिकेट की बैठक बुलाई जायेगी, इसके निमित्त विश्वविद्यालय में तैयारियां शुरू है। वहीं सीनेट की बैठक के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा गठित 13 कमेटियां जुट गई है। स्वागत, भोजन, सीनेट-2026 के लिए गठित क्रय समिति के साथ विश्वविद्यालय भवन, बाहरी एवं मंच सजावट हेतु सजावट समिति समेत अन्य समितियां अपने-अपने उत्तरदायित्व का निवर्हन में जुट गई है। हालांकि राज्यपाल सह कुलाधिपति के द्वारा सीनेट की बैठक के लिए तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय सीनेट...