पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दीपावली और छठ पूजा के अवकाश के बाद गुरुवार से पूर्णिया विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी कॉलेज खुल जायेंगें। कॉलेज खुलने के साथ ही कक्षा से लेकर नामांकन और परीक्षा परिणाम घोषित करने की कवायद विश्वविद्यालय में शुरु हो जायेगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय में वर्तमान समय में पीजी का सेशन पांच माह विलंब हो चुका है। ऐसी स्थिति में पूर्णिया विश्वविद्यालय भी जल्द से जल्द पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरु करने को लेकर मेरिट लिस्ट को अंतिम रुप देने में जुटा हुआ है। अवकाश के बाद विश्वविद्यालय खुलते ही 20 विषयों के कुल 3434 सीटों पर नामांकन के लिए विश्वविद्यालय मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसके निमित्त विश्वविद्यालय की तैयारी पूरी हो चुकी है। -जून माह में होने वाली एडमिशन की प्रक्रिया अक्टू...