पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया वर्ष 2023 के बाद से लंबित है। जबकि वर्ष 2023 के बाद से कई अनुकंपा पाल्य अनुकंपा के आधार पर नियुक्त करवाने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा अनुकम्पा समिति का गठन व बैठक करवाने को लेकर शीघ्र ही निर्णय लेने का मुद्दा पिछले सिंडिकेट की बैठक में भी उठा, लेकिन इसके बाद भी न तो नई अनुकंपा समिति का गठन किया गया और न ही अनुकंपा समिति की बैठक विश्वविद्यालय में आयोजित की गई। जबकि अनुकम्पा पाल्यों को नियुक्ति करने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा विभाग से जुलाई महीना वर्ष 2022 में पत्र भी निर्गत किया गया है। वहीं बि...