पूर्णिया, अगस्त 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर छात्र हित में छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय में चरणबद्ध आंदोलन करेगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में फैली शैक्षणिक अराजकता, छात्र हित के कार्यों में बाधा उत्पन्न करना, पदाधिकारियों की मनमानी और बाहर से आए पदाधिकारियों के द्वारा सीमांचल के छात्रों को जानबूझ कर परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण कर देने के खिलाफ छात्र राजद अपने संगठन के साथियों एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के आम छात्रों के साथ पूर्णिया विश्वविद्यालय के विरोध में चरणबद्ध तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि छात्र राजद कभी भी सीमांचल के छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने देगा। वर्तमान समय में छात्र हि...