पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातक में नामांकन के लिए आवेदकों की त्रुटिपूर्ण आवेदनों की सूची सोमवार को जारी कर दी है। साथ ही दसवीं और बारहवीं के पूर्णांक और प्राप्तांक में सुधार के लिए अभ्यर्थियों को 4 जुलाई तक का मौका दिया है। वहीं निर्धारित तिथि समाप्त होने के बाद आवेदकों को आवेदन में सुधार करने का अवसर नहीं मिलेगा। इसके अलावा आवेदन में गलती पाए जाने पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जाएगा। आवेदन अस्वीकृत होने की पूरी जिम्मेदारी आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की होगी। -विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड की त्रुटिपूर्ण आवेदनों की सूची : -सीबीसीएस स्नातक सत्र 2025-29 में त्रुटिपूर्ण अंकों की प्रविष्टि करने वाले आवेदकों की सूची विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी...