पूर्णिया, सितम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के तहत तृतीय मेधा सूची जारी कर दी है। इस सूची में अपेक्षाकृत कम विद्यार्थियों को ऑफर लेटर जारी किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इसका मुख्य कारण यह है कि अधिकांश विद्यार्थियों ने अपने आवेदन पत्रों में संशोधन नहीं किया। साथ ही, बड़ी संख्या में आवेदकों ने केवल इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र और जंतु विज्ञान जैसे लोकप्रिय विषयों को ही प्राथमिकता दी, जबकि वाणिज्य और विज्ञान संकाय के अन्य विषयों को कम ही चुना गया। इसके अलावा 8 नवसंबद्ध महाविद्यालयों को भी विद्यार्थियों ने कम प्राथमिकता दी है। विश्वविद्यालय के संज्ञान में ऐसे मामले आए हैं, जिनमें विद्यार्थियों ने आवेदन पत्र में अपने वास्तविक अंक प्रतिशत से 10-20 प्रतिशत ...