पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय ने एक माह के भीतर दो सफल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। पहले प्लेसमेंट ड्राइव में 11 छात्रों का चयन किया गया, जबकि हाल ही में आयोजित एवेरिक्सिस सॉल्यूशंस प्रा. लि. के प्लेसमेंट ड्राइव में 28 छात्रों ने सफलता प्राप्त की। 24 से 26 नवंबर 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. भरत कुमार मेहर द्वारा विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में किया गया। एवेरिक्सिस सॉल्यूशंस प्रा. लि. बेंगलुरु ने बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट पद के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों तथा स्नातकों के चयन ह...