पूर्णिया, जून 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में बिजली संकट के कारण कंप्यूटर अब बंद नहीं होगा। स्थापना के छह साल बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय के नये कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने न केवल परीक्षा विभाग में जनरेटर लगवा दिया है, बल्कि परीक्षा विभाग से लेकर लाईब्रेरी तक की मूलभूत समस्याओं का समाधान कर दिया है। इधर जेनरेटर नहीं होने के कारण परीक्षा विभाग का कार्य ठप हो जाने के चलते लंबित रह गये मूल प्रमाण पत्रों की प्रिंटिंग का कार्य भी अब परीक्षा विभाग में सहजता के साथ होगा। विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से ही परीक्षा विभाग के कामकाज को सुचारु बनाने के लिए जनरेटर की मांग की जा रही थी। इस सिलसिले में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने लगातार खबर प्रकाशित कर परीक्षा विभाग समस्याओं को उठाया था। हिन्दुस्त...