पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के नये रजिस्ट्रार डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता बनाये गये हैं। बिहार स्टेट यूनिवर्सिटीज़ एक्ट में निहित शक्तियों और बिहार के विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के नियमों और शर्तों के विधानों के प्रकाश में कुलाधिपति सचिवालय ने एसोसिएट प्रोफेसर कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से पूर्णिया विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनाया गया है। इस संदर्भ में राज्यपाल सचिवालय द्वारा निर्गत नोटिस में उल्लेख किया गया है कि रजिस्ट्रार नियुक्ति 3 साल तक के अधिकतम कार्यकाल के साथ या 65 वर्ष की सेवानिवृत्ति की आयु तक होगा। राज्यपाल सचिवालय से नये रजिस्ट्रार की नियुक्ति के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह...