पूर्णिया, अगस्त 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के केंद्रीय लाइब्रेरी में पुस्तकों की संख्या बढ़ाई जायेगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय में गुरुवार को आयोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने सभी विषयों की आवश्यक पुस्तकों की लिस्ट की मांग सभी विभागों से की है। विश्वविद्यालय अधीनस्थ कई डिग्री कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स शुरु करने के प्रस्ताव को बैठक में अनुमोदित किया गया है। वहीं सत्र 2025-27 में पीजी में नामांकन हेतु समर्थ पोर्टल के द्वारा ही नामांकन की प्रक्रिया को प्रारंभ एवं पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ यूजी एवं पीजी की सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति को मूल रूप में कैसे पूर्ण किया जाए, इस पर भी पारित प्रस्ताव में निर्णय लिया गया है। एमबीए पाठ्यक्रम में जल्द ...