पूर्णिया, जुलाई 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में समर्थ पोर्टल की सफलता के बाद पूरे बिहार के विश्वविद्यालय में समर्थ पोर्टल पर ही कार्य की सम्भावना को तलाशने को लेकर कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तीन सदस्यीय कमिटी बनाई है जिसमें पूर्णिया के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह भी शामिल है। यह कमिटी 15 दिनों में कुलाधिपति को अपनी रिपोर्ट देगी कि समर्थ पोर्टल अपनाने के लिए कितने लोगों की टीम होनी चाहिए। कमिटी यह करेगी कि मोड ऑफ ऑपरेशन क्या होगा। इसमें आईटी विशेषज्ञ कितने लोग होने चाहिए। इसके लिए उनकी जल्द ही बैठक होगी और इसके बाद सभी कुलपतियों को इसकी एक कॉपी भेजी जाएगी। फिर कुलपतियों के मंतव्य आने पर पुन: यह कमिटी मंथन करेगी और 15 दिनों में राजभवन को रिपोर्ट जमा करेगी। विदित हो कि डिजीटलाईजेशन की दिशा में भ...