पूर्णिया, जून 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया प्रमंडल के हर जिले में एक मॉडल कॉलेज बनाने का पूर्णिया विश्वविद्यालय ने लक्ष्य बनाया है। इसके तहत पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ हर जिले में एक मॉडल कॉलेज विकसित किया जायेगा। वहीं विश्वविद्यालय के अधीनस्थ दो महिला कॉलेज को भी आइकॉन के रूप में डेवलप पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा किया जायेगा। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय में तैयारियां शुरू होने वाली है। वर्तमान समय में पुरानी हवाई अड्डा पर बन रहे पूर्णिया विश्वविद्यालय के अपने कैंपस का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस क्रम में पहले फेज का कार्य पूरा होने वाला है और दूसरे फेज में निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। -- -मॉडल कॉलेज बनाने की दिशा में कुलपति जल्द शुरु करेंगें पहल -पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्...