पूर्णिया, दिसम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए जिलाप्रशासन का अभियान चलेगा। वर्तमान समय में अतिक्रमण के कारण पुरानी हवाई अड्डा स्थित जमीन पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के नये कैंपस का चाहरदीवारी निर्माण कार्य अधर में अटका हुआ है। अतिक्रमण के चलते निर्माण कार्य पर भी असर पड़ रहा है। चूंकि दिसंबर 2026 में 37.4 एकड़ जमीन पर दूसरे फेज के निर्माण कार्य पूरा को पूरा कर पूर्णिया विश्वविद्यालय को नया कैंपस हैंडओवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके निमित्त निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है, पर चाहरदिवारी का निर्माण नहीं होने से नये कैंपस में बिल्डिंग खड़ी करने में भी अड़चन आ गई है। अतिक्रमणकारी विश्वविद्यालय को मिली 37.4 एकड़ जमीन के चारों ओर कब्जा जमाये हुए ह...