पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय की 19 वीं सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को 11 बजे पूर्वाह्नन में कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। सिंडिकेट की बैठक में दो दिन पूर्व हुए 18 वीं सिंडिकेट की बैठक में लिए गए निर्णय पर स्वीकृति की अंतिम मोहर लगाई जायेगी। साथ ही विश्वविद्यालय के वार्षिक बजट के साथ पीजी विभाग में 54 शिक्षक और कर्मचारियों की नियुक्ति और पदस्थापन के प्रस्ताव पर अनुमोदन किया जाएगा। इसके अलावा पूर्णिया महिला महाविद्यालय के परिसर में अवस्थित महिला छात्रावास को व्यवस्थित तरीके से चलाने को लेकर भी सिंडिकेट की बैठक में निर्णय लिये जायेंगे। -एलुमनाई एसोसिएशन की स्थापना के प्रस्ताव किये जायेंगे अनुमोदित : -पूर्णिया विश्वविद्यालय की 19 वीं सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को ...