पूर्णिया, मार्च 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।अमूमन स्मारिका प्रकाशित करने वाले संस्थान अपनी उपलब्धियों का स्मारिका में उल्लेख करते हैं पर पूर्णिया विश्वविद्यालय ऐसा संस्थान है जो अपने स्थापना दिवस पर जारी स्मारिका में उपलब्धियों के साथ संस्थान की धांधली को भी प्रकाशित कर कर दिया है। हालांकि स्मारिका में नामांकन से लेकर परीक्षा तक में धांधली प्रकाशित होने के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन सजग हो गया है और इस मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए स्मारिका समिति से जवाब तलब किया है। इसके साथ सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय की स्मारिका समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कुलपति स्मारिका प्रकाशन में कैसे भूल हो गई, इस मुद्दे पर समिति के साथ मंथन करेंगें और अनुकूल कदम उठायेंगे। --- -पीजी नामांकन बड़े पैमाने पर धांधली का दावा : -18 मार्च क...