पूर्णिया, फरवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ आलोक राज ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विवेकानंद सिंह से मंगलवार को मुलाकात की और पूर्णिया विश्वविद्यालय कैसे आगे बढ़े, इस मुद्दे को लेकर कुलपति का ध्यान विभिन्न समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया। डॉ. आलोक राज ने कुलपति के समक्ष पूर्णिया विश्वविद्यालय को यूजीसी से 12 बी की मान्यता दिलाने की पहल करने,नौकरी उन्मुखीकरण नये पाठ्यक्रम की पढ़ाई की शुरु करने, नियमित वर्ग संचालन की व्यवस्था करने, छात्रों के लिए समुचित प्रैक्टिकल करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, रिक्त पड़े शिक्षकों के पद पर अविलंब अतिथि शिक्षकों की बहाली करने, छात्र-छात्राओं के लिए जिस जिस अंगीभूत महाविद्यालय में छात्रावास की व्य...