पूर्णिया, मार्च 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 18 मार्च को पूर्णिया विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक तैयारियां जोरशोर से चल रही है। विश्वविद्यालय के द्वारा गठित दर्जन भर समितियां स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में अपने दायित्व का निर्वहन में जुटी हुई है। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस के सफल संचालन हेतु कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में स्थापना दिवस समिति की समीक्षात्मक बैठक सीनेट हॉल में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि स्थापना दिवस से संबंधित सभी कार्य नियत समय से संपन्न होनी चाहिए। बैठक में विभिन्न समिति के समन्वयक ने अपने कार्य प्रगति की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। बैठक में स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तिय...