पूर्णिया, अगस्त 9 -- बनमनखी, संवादसूत्र। बनमनखी के गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस खेल महोत्सव में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया तथाअपने कौशल का प्रदर्शन किया। अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में डी. एस. कॉलेज कटिहार, पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया, एम.एल. आर्य कॉलेज कसबा एवं महिला वर्ग में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया, महिला कॉलेज पूर्णिया, अररिया कॉलेज की टीम ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में डी. एस. कॉलेज कटिहार विजेता रहा जबकि एम एल आर्या कॉलेज कसबा उपविजेता रहे। वहीं महिला वर्ग में अररिया कॉलेज अररिया विजेता रही जबकि पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया को उपविजेता का खिताब मिला। पुरुष वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज डीएस कॉलेज कटि...