पूर्णिया, जुलाई 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के गुलाबबाग स्थित पाट व्यवसायी भवन में पूर्णिया विधानसभा बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ विधायक विजय खेमका भाजपा केंद्रीय टीम की नेत्री मीणा बनर्जी, अनुश्री पूनिया जिला प्रभारी आलोक भगत, जिला अध्यक्ष मनोज सिंह तथा मंडल अध्यक्षों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में अपेक्षित पूर्णिया विधानसभा के सभी 41 शक्ति केंद्रों के प्रमुख, प्रभारी तथा 5 मंडल के प्रदेश जिला मंडल के सभी उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बूथ सशक्तिकरण, सोशल मीडिया की भूमिका, नया मतदाता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वक्ताओं द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। आईटी सेल प्रभारी ने टीवी स्क्रीन पर कार्यकर्ताओं को ...