पूर्णिया, मई 24 -- पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया शहर स्थित सहयोगी नर्सिंग होम के निचले तल में शुक्रवार को निषाद समाज की एक अहम सम्मेलन का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुनीन्द्र महलदार ने की जबकि मंच संचालन कामख्या महलदार ने किया। सम्मेलन में निषाद समाज के सैकड़ों की संख्या में सदस्य शामिल हुए और एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घोषणा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में निषाद समाज पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से डॉ. संजीव कुमार को अपना प्रत्याशी बनाएगा। मौके पर उपस्थित लोगों ने डॉ. संजीव कुमार को फूल-मालाएं पहनाकर अपना समर्थन जताया। इस अवसर पर दिनेश मुखिया समेत कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। बैठक बाद निषाद समाज ने प्रेसवार्ता कर घोषणा किया कि डा. संजीव कुमार को अपना नेता चुन लिया...