पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार की एनडीए सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा ने पेंशनधारकों को सीधे उनके खाते में 1100 की बढ़ी हुई राशि डीबीटी के माध्यम से भेजा। प्रदेश के 1 करोड़ 11 लाख 69 हजार पेंशन धारियों के खाते में 1227.27 करोड़ राशि का ट्रान्सफर किया गया। इस अवसर पर पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक प्रशाल में बीडीओ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक विजय खेमका ने लाभुकों में काफी बुजुर्ग अभिभावकों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। उन्होंने कहा एनडीए सरकार की सोच है समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को Rs.400 की जगह Rs.1100 पेंशन देना सरकार की संवेदनशीलता और सामाजिक न्याय के प्रति...