अररिया, जुलाई 16 -- अररिया, संवाददाता। पूर्णिया यूनिवर्सिटी अंतर्गत पड़ने वाले कॉलेजों के बीच के अंतर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज सोमवार को अररिया कॉलेज खेल मैदान में हुआ। प्रथम दिन उद्घाटन मुकाबले में जीएलएमएन कॉलेज, बनमनखी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अररिया कॉलेज की टीम को 1-0 से पराजित कर दिया। इस अवसर पर पूर्णिया यूनिवर्सिटी के खेल पदाधिकारी डॉ सीके मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। दी गई जानकारी के मुताबिक मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पहले हाफ में दोनों ही टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर रहीं। जबकि दूसरे हाफ में जीएलएमएन कॉलेज के खिलाड़ी पंकज मरांडी ने निर्णायक गोल दागा कर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्हें ही मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा ...