पटना, जुलाई 27 -- पूर्णिया की मेयर के पति जितेंद्र कुमार ने रविवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है। सदाकत आश्रम में रविवार को हुए मिलन समारोह में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि जितेंद्र कुमार के आने से पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। जितेंद्र कुमार ने कांग्रेस की नीतियों में आस्था जताई। समारोह का संचालन अजय चौधरी ने किया। इस अवसर पर विधायक दल नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, अंशुल अभिजीत, मोतीलाल शर्मा, राजेश राठौड़, मंजीत आनंद साहू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...