पूर्णिया, मार्च 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज के मेडिकल के छात्र का नामांक रद्द कर दिया गया है। एनएमसी के निर्देश के आलोक में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हरिशंकर मिश्र ने सारण जिला के छात्र मंदीप कुमार का नामांकन रद कर दिया है। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। बताया जाता है कि सारण जिला के रहने वाले छात्र के बदले दरभंगा मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी। नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद मंदीप ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में नामांकन कराया था। गलत तरह से परीक्षा उत्तीर्ण होने की बात सामने आने के बाद इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई गई थी। जांच में पाया गया कि मंदीप के बदले दूसरे किसी छात्र ने मेडिकल की परीक्षा दी थी। इसके बाद एनएमसी के निर्देश के आलोक में मेडिकल कॉलेज के प्...