पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में अगले माह सितम्बर से तीसरे बैच का संचालन शुरु हो जायेगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काउंसिलिंग शुरु है। अभी पहले राउंड की काउंसिलिंग हुई है। इस संदर्भ में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ हरिशंकर मिश्र ने बताया कि अभी सेंट्रल कोटे के तहत 15 प्रतिशत कोटे की काउंसिलिंग चल रही है। इसके उपरांत राज्य की काउंसिलिंग शुरु होगी। सेंट्रल के अर्न्तगत 15 प्रतिशत सीटिंग का कांउसिलिंग का काम पहले राउंड में हो रहा है। यह अभी पूरा नहीं हुआ है। इसके उपरांत राज्य की काउंसिलिंग शुरु होगी। यह कई राउंड में चलेगी। संभावना है कि अगले माह के अंतिम सप्ताह में सत्र का संचालन शुरु हो जायेगा। अभी पहले से यहां दो बैच का सत्र चल रहा है। इसमें 30 से 40 फीसदी तक ...