पूर्णिया, सितम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य भर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को अगस्त 2025 माह की पेंशन राशि बढ़ी हुई दर से हस्तांतरित की गई। इस बार पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 कर दी गई है, जिससे पेंशनधारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस ऐतिहासिक पहल का सीधा प्रसारण पूरे बिहार में किया गया। पूर्णिया में यह कार्यक्रम समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में उत्सवपूर्ण माहौल में आयोजित हुआ। जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशन में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने सभी पेंशनधारियों का स्वागत करते हुए उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनधारियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद व्यक्त किया और इस निर्णय को गर...