पूर्णिया, अगस्त 10 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार लक्ष्यित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत अनुकम्पा के आधार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता की अनुज्ञप्ति देने के लिए जिला चयन समिति की बैठक शनिवार को प्रज्ञान सभागार पूर्णिया में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला चयन समिति अंशुल कुमार ने की। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान 37 प्रस्तावों की गहन जांच और आवश्यक दस्तावेजों की समीक्षा के बाद 25 आवेदकों के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। चयनित आवेदकों में तहसीर आलम, मुनाजिरूल इस्लाम, नजमीन आरा, रंजन कुमार दास, मोहम्मद नैयर आलम, पंकज सोरेन, आनंद कुमार पासवान, संतोष राय, संतोष कुमार, रंजीत कुमार हरिजन, राजेश कुमार यादव, स्पार्क कुजूर,...