पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में इस वर्ष धान खरीदारी की प्रक्रिया बेहद धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। एक नवंबर से शुरू हुई धान खरीदारी के 19 दिनों के बाद भी मात्र 226 किसानों से 1758.225 मीट्रिक टन धान ही खरीदा जा सका है। विभागीय लक्ष्य की तुलना में यह आंकड़ा काफी कम है, जिससे किसानों में नाराजगी व निराशा बढ़ती जा रही है। धान खरीद को सुगम बनाने के लिए विभाग ने जिले के 120 पैक्स और 02 व्यापार मंडलों को अधिकृत किया था। लेकिन कई केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया धीमी होने के कारण किसान घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं। कुछ स्थानों पर तो तौल मशीन की दिक्कत, तो कहीं कर्मियों की कमी के कारण धान की खरीद में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिले में अब तक जलालगढ़ प्रखंड ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है,जहां 29 किसानों से 251.50...