पूर्णिया, जून 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर में 6 से 12 वर्ष के बाल खिलाड़ियों के लिए 15 दिवसीय नि:शुल्क समर क्रिकेट कैंप का उद्घाटन समारोहआयोजित हुआ। इस कैंप का आयोजन एक से 15 जून तक प्रत्येक दिन अपराह्न 4 बजे से किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बिहार अंडर-16 क्रिकेट चयन समिति के पूर्व सदस्य क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने की। उन्होंने कहा कि इस समर क्रिकेट कैंप का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास, अनुशासन, स्वतंत्रता, सामाजिक एवं खेल कौशल का विकास करना है, साथ ही शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक क्षमता को भी प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि एक सक्षम खिलाड़ी को तैयार होने में 5 से 6 वर्ष लगते हैं, तब जाकर वह जिला और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा पाता है। इस कैंप ...