पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में 11 नवंबर को चुनाव होगा। चुनाव के लिए अधिसूचना की तिथि 13 अक्टूबर है। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। 21 को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की जायेगी। 23 अक्टूबर अभ्यर्थिता वापसी लेने की अंतिम तिथि है। इसके बाद प्रत्याशी तय हो जायेगा। मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 को होगी। पूरी प्रकिया 16 नवंबर तक पूर्ण कर ली जायेगी। पूर्णिया जिला में 20 लाख 85 हजार 87 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने सोमवार शाम मीडिया को बताया कि आदर्श आचार चुनाव संहिता आज से लागू है। पूर्णिया जिला के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में जनरल आब्जर्वर क...