भागलपुर, सितम्बर 21 -- बिहार में नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, पूर्णिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के धमदाहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सोनपुर गांव से 102 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस ने इस अवैध कारोबार में शामिल आरोपी मोहम्मद इबरार को भी गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि सोनपुर गांव में मोहम्मद इबरार नामक व्यक्ति कफ सिरप का अवैध कारोबार चला रहा है। इस सूचना के आधार पर, पुलिस की एक टीम ने एएसआई नागेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में इबरार के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान, पुलिस को घर के पीछे बाड़ी में छिपाकर रखी गई 102 बोतल कफ सिरप मिली। पुलिस के मुताबिक, ये नशीला कफ सिरप युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचा जाता था। इसकी वास्तविक कीम...