पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। योग विज्ञान संस्थान पूर्णिया के तत्वाधान में शनिवार को स्थानीय जिला स्कूल स्थित योग साधना केन्द्र पर विश्व योग दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बंदना कुमारी की सरस्वती वंदना एवं पार्वती पॉल, इति सेन द्वारा शंख ध्वनि व दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि प्रो. सतीश साह, ओम प्रकाश कुमार एवं अभिमन्यु कुमार मन्नू ने विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रशिक्षित शिक्षकों में पीकू सरकार, दीनानाथ भगत, स्वपन दास, संजय साह सहित ने योगासन व प्राणायाम का अभ्यास कराया। इस मौके पर राज कुमार शर्मा ने योग को दैनिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया और कहा कि यदि हम प्रतिदिन एक घंटा योग को दें तो अन...