पूर्णिया, जून 25 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र समेत सीमांचल क्षेत्र की सामरिक और शैक्षणिक आवश्यकताओं को लेकर कई महत्वपूर्ण आग्रह रक्षा मंत्री से किया। उन्होंने पूर्णिया में सैनिक स्कूल की स्थापना, सेना भर्ती पूर्व-प्रशिक्षण केंद्र, सैनिक कल्याण बोर्ड के विस्तार सहित केन्द्रीय विद्यालय पूर्णिया के लिए भूमि आवंटन और अपना भवन निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया। पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया क्षेत्र सामरिक, रणनीतिक और सामाजिक रूप से अत्यंत संवेदनशील है। यह इलाका नेपाल सीमा से सटा है और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से इसकी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के युवा लंबे समय से सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करते आ रह...