पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।रविवार को पूरे बिहार राज्य में साक्षरता महापरीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इसी क्रम में पूर्णिया जिले में भी यह परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। जिले में निर्धारित 44,366 शिक्षार्थियों के लक्ष्य के आलोक में 37,176 महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया। इस प्रकार पूर्णिया जिले में कुल उपस्थिति 83.79 प्रतिशत दर्ज की गई, जो जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की बेहतर तैयारी को दर्शाता है। साक्षरता महापरीक्षा के लिए जिले में कुल 191 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां समय पर परीक्षा शुरू होकर निर्धारित अवधि में पूरी कराई गई। परीक्षा के सफल संचालन में सभी केंद्रों के प्रधानाध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके साथ ही जिले में कार्यरत 10 केआरपी, 812 टोला सेवक तथा तालीमी मरकज़ एव...