पूर्णिया, अप्रैल 25 -- वोटिंग से एक दिन पहले पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को वहां मतदान होना और गुरुवार को दस लाख कैश के साथ बीमा भारती के दो सहयोगियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनमें राजद कैंडिडेट का निजी सहायक अरविंद जायवाल भी शामिल है। पकड़ा गया दूसरा व्यक्ति महावीर मंडल है जो बीमा भारती का कट्टर समर्थक बताया जा रहा है। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस रुपौली थाना लेकर आई है। वोट से ठीक पहले बीमा भारती के पीए को हिरासत में लिए जाने के बाद पूर्णिया में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। नीतीश कुमार की जेडीयू छोड़कर लालू के आरजेडी में शामिल बीमा भारती का चुनावी क्षेत्र पूर्णिया बिहार की हॉट सीटों में शामिल है। एनडीए और पप्पू यादव का महकमा भी एक्टिव हो गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के ...