पूर्णिया, फरवरी 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट बनने वाला है। वाशिंग पिट को लेकर फिजिब्लिटी चेक की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद वाशिंग पिट का निर्माण किया जायेगा। कोर्ट स्टेशन से गिट्टी का उठाव लगभग हो गया है। यह कहना है समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव का। शाम में चार बजे के बाद पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने कहा कि कोर्ट स्टेशन पर कई विकास कार्य किया जाने वाला है। पुराने भवन के जगह नये भवन बनेंगे। उन्होंने कोर्ट स्टेशन का मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट स्टेशन में यात्री सुविधा के लिए निरीक्षण किया गया। दो वेटिंग रूम बनकर तैयार हो गया है। शौचालय एवं यूरिनल की सुविधायुक्त वेटिंग रूम मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू किया ज...