पूर्णिया, अगस्त 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) बिहार पटना के आह्वान पर पूर्णिया जिले के प्रखंड, अंचल और अनुमंडल कार्यालयों के लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल के चौथे दिन बुधवार को थाना चौक स्थित धरना स्थल पर सैकड़ों कर्मचारी चट्टानी एकता के साथ डटे रहे। अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार और सचिव विक्टर कुमार ने कहा कि जब तक सरकार संघ से सकारात्मक वार्ता कर सभी मांगों को स्वीकार नहीं करती, हड़ताल अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि लिपिकीय संवर्ग कई दशकों से अपमानजनक ग्रेड पे, प्रमोशन और अन्य सुविधाओं में उपेक्षा का शिकार होता आ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें वर्षों से लंबित हैं और सरकार के उदासीन रवैये के ...