पूर्णिया, अगस्त 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकसभा में अति लोक महत्वपूर्ण नियम 377 के तहत सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया जिले में राष्ट्रीय मखाना विकास बोर्ड की स्थापना की जोरदार मांग की। उन्होंने कहा कि बिहार का पूर्णिया जिला देश में 70% से अधिक मखाना उत्पादन करता है और यहां की मखाना उत्पादन परंपरा, गुणवत्ता, निर्यात क्षमता एवं स्थानीय किसान समुदाय की आजीविका प्रत्यक्ष रूप से इस उद्योग पर निर्भर है। इसके बावजूद, भारत सरकार ने इस बोर्ड के लिए दरभंगा को प्रस्तावित किया है, जो न केवल अन्यायपूर्ण बल्कि अव्यावहारिक भी है। संसद में पप्पू यादव ने बताया कि पूर्णिया को पहले ही भौगोलिक संकेतक (जीआई टैग) मिल चुका है, जो इसकी विशिष्टता और क्षेत्रीय पहचान को दर्शाता है। वर्षों से यहां के किसान, उत्पादक और सहकारी समितियां मखाना उत्पादन, अनुसं...